आज दिनांक 22.06.2020 को मथुरापुर घाट, शिवाजी मार्केट, समस्तीपुर एम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो० आकिब जावेद व संचालक जिला प्रवक्ता इंजिनियर अफसर हैदरी ने की पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा की समस्तीपुर जिला में पार्टी की सदस्यता अभियान पर जोड़ दिया जा रहा है| ताकि हम ज्यादा से ज्यादा युवा को जोड़ सके, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने विरोधियों को टक्कर दे सके एवं पार्टी प्रदेश कमिटी का निर्णय आया है की पार्टी समस्तीपुर विधानसभा 133 जिसमे पार्टी अपने उम्मीदवार उतार रही है|

इस मौके पर बिथान प्रखंड अध्यक्ष पद पर मो० शाहिद गुलाम व प्रखंड सिंघिया अध्यक्ष पद पर मो० आजाद आलम व कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष मो० वारिस अली व प्रखंड ताजपुर अध्यक्ष पद पर शेख शम्स एजाज व प्रखंड सरायरंजन अध्यक्ष पद पर मो० सफ़ीर व प्रखंड 138 विभूतिपुर विधानसभा प्रभारी पद पर मो० शकील अहमद व मोरवा प्रखंड अधयक पद पर मो० जावेद आलम व मोहिउद्दीननगर प्रखंड अध्यक्ष शाबान अहमद खान को मनोनीत किया गया|

मौके पर आकिब जावेद (जिला अध्यक्ष), मो० रेहान (जिला उपाध्यक्ष), इंजिनियर अफसर हैदरी (जिला प्रवक्ता), फजले आलम, सुल्तान साहब, खालिद अनवर, शकील, जरार, तनवीर अहमद, मो० मुन्ना मौजूद थे|