AIMIM किशनगंज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहतरमा डॉक्टर तारा श्वेता आर्य टेहरागाछ प्रखंड उपाध्यक्ष तसव्वर राही पंचायत सचिव अलाउद्दीन साहब आज अपनी पूरी टीम के साथ टेहरागाछ प्रखंड के कई पंचायतों एवं गांव के दौरे पर हैं AIMIM किशनगंज लोकसभा प्रत्याशी जनाब अख्तरूल ईमान साहब को 18 अप्रैल के दिन पतंग छाप पर वोट डालने को लेकर जनता से मिलकर अख्तरूल ईमान साहब का पैगाम पहुंचाने के लिए पुरजोर मेहनत की जा रही है |